Maharajganj

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए निवेश के प्रस्ताव को धरातल पर उतारें अधिकारी: डीएम


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के संदर्भ में विभिन्न निवेश प्रस्तावों की समीक्षा की गई। डीएम ने विभिन्न विभागों से संबंधित निवेश प्रस्तावों के प्रगति की जानकारी ली। निर्देश दिया की सभी अधिकारी अपने विभागों से संबंधित निवेश प्रस्तावों पर उद्यमियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जान लें और अगर उन्हें कोई दिक्कत है, तो उसके समाधान के लिए प्रयास करें। डीएम ने विभागवार लक्ष्य को उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारें और उन्हें ग्राउंड ब्रेकिंग हेतु तैयार करें। उन्होंने एसबीआई को निवेशकों के प्रस्तावों पर लोन में अनावश्यक विलंब न करने के विषय में कड़ा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उद्यमियों को संबोधित करते कहा कि जनपद में संभावनाएं हैं और उसका लाभ उठाने के लिए उद्यमियों को नवाचारी होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पारंपरिक व्यवसायों में ही लगे रहने के बजाय नए क्षेत्रों में व्यवसाय करें और बाहरी बाजार तक पहुंचने का प्रयास करें। इसमें प्रशासन आपका पूरा सहयोग करेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, उपायुक्त मनरेगा करुणाकर अदीब, जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार पांडेय सहित संबंधित अधिकारी और उद्यमी बैठक में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल